चन्दौली:कोतवाली क्षेत्र के साराडीह गांव में भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह के घर हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश 22 दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पायी है। जबकि चोरी की घटना के पर्दाफाश के लिए जिले के क्राइम ब्रांच, एसओजी के साथ चार थानों की पुलिस लगातार प्रयास करृरही है। हालात यह है कि पुलिस टीम द्वारा बार-बार मौका मुआयना करने और पूछताछ से परिजन भी परेशान हैं। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने भी मौका मुआयना किया है।भाजपा विधायक कैलाश खरवार आचार्य के गांव साराडीह निवासी भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह के घर 22 फरवरी को चोरों ने घर के पीछे से छत के रास्ते घुसकर और घर में एक भाई के परिवार को बंद कर दूसरे भाई शमशेर सिंह के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया । चोरी की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर एसओजी, डॉग स्क्वायड, क्राइम ब्रांच के साथ पुलिस ने मौका मुआयना किया । इसके बाद पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अफसरों ने घटनास्थल का मुआयना किया। चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस आसपास के गांव के एक दो लोगों को उठाकर उनसे पूछताछ भी की लेकिन कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी। उसके बाद भी चकिया कोतवाली सहित बबुरी, शहाबगंज, इलिया थानों के अधिकारी लगातार प्रतिदिन गांव में पहुंच रहे हैं और मौका मुआयना कर रहे हैं। इस दौरान वे परिजनों से लगातार पूछताछ भी कर रहे हैं । जिससे परिजन भी परेशान हैं । चोरी की घटना का खुलासा न होने से सशंकित भी हैं। जिला महामंत्री के छोटे भाई पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी चोरी की घटना के बाद भी पुलिस चोरों का कोई सुराग पाने में विफल रही है।
Post a Comment