चकिया स्थानीय गुरुद्वारा में गोविंद सिंह के 356 वां प्रकाशोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। शबद कीर्तन के बीच लोगों ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका बाद में यहां लोगों ने अटूट लंगर छका। इसके पूर्व गुरुद्वारा को आकर्षक ढंग से विद्युत झालरों से सजाया गया।गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव के अवसर पर वार्ड नंबर छह सिविल लाइन पूर्वी स्थित गुरु सिंह सभा में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ का आयोजन किया गया। अखंड पाठ के समापन के बाद शबद कीर्तन हुआ। इस अवसर पर पीडीडीयू नगर के संतोष पाठक और पार्टी की ओर से गुरुवाणी के साथ ही गुरुओं की महत्व पर बखान किया गया।इस दौरान सिख समुदाय से जुड़े धार्मिक गीतों की प्रस्तुति भी शोभायात्रा के दौरान की गई। शब्द कीर्तन के बाद अरदास हुआ। और कार्यक्रम के समापन पर विशाल लंगर का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा गुरुद्वारा परिसर से सहदुल्लापुर होते हुए कोतवाली मार्ग गांधी पार्क पूर्वी बाजार होते हुए गुरुद्वारा परिसर में देर शाम समापन हो गया।
इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह, अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह, सरदार प्यारे सिंह, सरदार योगेंद्र सिंह, सरदार रामदुलार सिंह, सरदार कुलवंत सिंह, सरदार रमेश सिंह, सरदार गौतम सिंह, सरदार गौरव सिंह, आशीष मोदनवाल, सरदार अमित सिंह, सरदार सुमन सिंह, सरदार रंजीत सिंह, सरदार मुन्ना सिंह सहित तमाम समुदाय के लोग शामिल रहे।
إرسال تعليق