Find Us OIn Facebook




चंदौली: जिले के सैयदराजा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार की शाम अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर मटकुट्टा रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन समारोह में आए भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री और चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के सामने चंदौली जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव रख दिया और अपनी ओर से उन्होंने 2 नाम भी सुझा दिए,हालांकि कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने इस पर अपनी ओर से कोई भी रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन विधायक की मांग पर चंदौली जिले में एक नया ही चर्चा जरूर शुरू हो गई है।आपको बता दें कि शुक्रवार की देर शाम भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री और चंदौली जिले के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने चकिया, मुगलसराय और सैयदराजा विधायकों की उपस्थिति में करोड़ों की लागत से बने इस रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के साथ ही साथ रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले 6 नए पुलों का शिलान्यास भी किया। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री के सामने मंच से संबोधन के दौरान सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि चंदौली जिले में विकास की गंगा बह रही है। जल्द ही जिले का मेडिकल कॉलेज भी बनकर तैयार हो जाएगा। जिले के कई इलाके में पुलों व सड़कों का निर्माण हो रहा है। इसलिए वह मंत्री जी से निवेदन कर रहे हैं कि चंदौली जिले का नाम भी बदलकर एक बड़ा ऐतिहासिक काम किया जाए।भाजपा विधायक सुशील सिंह ने अपनी ओर से 2 नाम भी सुझा दिए। इस जिले का नाम वाराणसी देहात रखने या फिर बाबा कीनाराम के नाम पर रखने का सुझाव दिया और कहा कि इस मांग को पूरा होने तक चंदौली जिले की जनता उम्मीद लगाए बैठी रहेगी।हालांकि कैबिनेट मंत्री और जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने तमाम विधायकों की बातों पर चर्चा करते हुए अपने संबोधन में कई आश्वासन दिए, लेकिन विधायक सुशील सिंह की इस मांग पर चुप्पी साधे रखी। आपको बता दें कि विधायक द्वारा रखी गई यह मांग जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है और जल्द ही इस पर तमाम तरह के रिएक्शन देखने को मिलेंगे। अब जिले की राजनीति भी इस मुद्दे पर गरमा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post