Find Us OIn Facebook


पीडीडीयू नगर। नियामताबाद के कठौड़ी के ग्रामीणों को आने वाले दिनों में बायो गैस नि:शुल्क मिल सकती है। क्योंकि कठौड़ी स्थित गो आश्रय स्थल के समीप बायो गैस संयंत्र बनकर तैयार है। उम्मीद है कि 15 मार्च के बाद इसे चालू कर दिया जाए। गोबरधन योजना के तहत 24.13 लाख से बायो गैस संयंत्र बनकर तैयार हो चुका है। कठौड़ी स्थित गो आश्रय स्थल में 200 से ज्याद पशु हैं। इसलिए इसको बायो गैस संयत्र लगाने के लिए चुना गया। यहां पर्याप्त मात्रा में गोबर भी उपलब्ध हो जाएगा। गोबरधन योजना के तहत बायो गैस संयत्र का निर्माण 24.13 लाख से किया गया है। 60 घन मीटर क्षमता वाले इस संयत्र में गोबर भरने का काम तकरीबन एक सप्ताह तक किया जाएगा, इसके बाद ही यह चालू होगा। बताया जाता है कि इस संयत्र से गो आश्रय स्थल पर रोशनी की व्यवस्था के साथ अन्य कार्यों में उपयोग किया जाएगा। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक राजस्व प्राप्ति को लेकर कोई योजना नहीं बनाई गई है। ऐसे में संयत्र के चालू होने के शुरुआती दौर में ग्रामीणों को निश्शुल्क ही गैस उपलब्ध कराई जाएगी। बायो गैस संयत्र कितना कारगर साबित होता है, इसके आधार पर ही आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। वर्तमान में बायो गैस संयत्र से ईंधन से रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है। एसएन श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बायो गैस संयत्र बनकर तैयार है। मार्च में इसे चालू करने का निर्देश दे दिया गया है। संयत्र के चालू होने पर गो आश्रय स्थल पर कई सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post